भोपाल स्टेशन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ का असर, संदिग्धों पर कसा शिकंजा, चोरी करने से पहले ही पकड़े युवक

प्लेटफॉर्म पर पकड़े गए दोनों युवक बिना टिकिट ही यहाँ-वहाँ यात्रियों का समान चुराने की फिराक में थे।

भोपाल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा हेतु “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में सतत निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को यात्री सामान चोरी की नीयत से घूमते पाए जाने पर पकड़ा गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई।

भोपाल स्टेशन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ का असर, संदिग्धों पर कसा शिकंजा, चोरी करने से पहले ही पकड़े युवक

सामान चुराने घूम रहे थे संदिग्ध 

आरपीएफ की टीम द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 पर एक युवक रामू जोशी (उम्र 18 वर्ष, निवासी, झांसी, उत्तर प्रदेश) को संदिग्ध गतिविधियों के तहत पकड़ा गया। उसके पास यात्रा संबंधी कोई वैध टिकट अथवा अधिकृत दस्तावेज नहीं पाए गए। चूंकि वह बिना किसी वैध कारण के रेलवे परिसर में यात्रियों के बीच संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा था, अतः उस पर रेल अधिनियम की धारा 145 व 147 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

भोपाल स्टेशन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ का असर, संदिग्धों पर कसा शिकंजा, चोरी करने से पहले ही पकड़े युवक

मामला दर्ज 

दूसरे मामले में आरपीएफ पोस्ट भोपाल से आरक्षक कृष्ण कुमार, सुनील और हरिओम की टीम द्वारा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति संतोष दुबे (उम्र 21 वर्ष, निवासी अयोध्या बायपास, भोपाल) को पकड़ा गया, जो यात्रियों के बीच संदिग्ध रूप से घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी वैधता स्पष्ट नहीं हो सकी। उक्त व्यक्ति को आगे की कार्यवाही हेतु जीआरपी भोपाल के सुपुर्द किया गया। जीआरपी द्वारा आवश्यक पूछताछ के उपरांत जब कोई फरियादी नहीं मिला तो संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध जीआरपी थाना भोपाल में धारा 170, 126, व 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेल्वे की अपील 

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी रेल सुरक्षा बल या जीआरपी स्टाफ को दें। यात्रियों की सतर्कता और सहयोग से ही रेलवे परिसर को सुरक्षित और निर्बाध बनाया जा सकता है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News