Bhopal News : राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां मिंटो हॉल के सामने एक पोस्टर लगा हुआ मिला। यह अब मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि इस पोस्टर में लिखा हुआ है, “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बाटेंगे तो काटेंगे, बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ”। फिलहाल, इस पोस्टर से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है और क्यों लगाया गया है। इसमें किसी इंसान या स्थान का नाम भी नहीं लिखा हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पोस्टर लगाने के बाद यह मामला तेजी से राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर को उतरवा दिया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं, जब राजधानी में ऐसा हुआ हो, बल्कि इससे पहले भी कई दफा पोस्टर वार हो चुका है, लेकिन इस बार मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है।
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
अरेरा हिल्स थाना टीआई मनोज पटवा ने जानकारी दी है। जिनके अनुसार, उन्हें पोस्टर लगे होने की जानकारी शनिवार यानी आज दोपहर में ही मिली है। इसके बाद तत्काल टीम का गठन किया गया और मौकास्थल पर पहुंचकर उसे हटवा दिया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं पाया गया है। टीआई ने आगे बताया कि जैसे ही पोस्टर लगाने वाले की पहचान होगी, उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।