BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में इलाज के नाम पर बुजुर्ग दम्पत्ति से 42 लाख की ठगी का मामला सामने आया था, ठग ने बुजुर्ग दम्पत्ति से इलाज के नाम पर 42 लाख रुपये ठग लिए थे, बुजुर्ग पति पत्नी को जब अपने साथ ठगी का पता चला तो वह बेहाल पुलिस के पास पहुंचे, भोपाल पुलिस ने न सिर्फ ठगों को गिरफ्तार किया बल्कि पीड़ित दम्पत्ति को ठगे गए 42 लाख रुपये भी वापस सोमवार को बुजुर्ग पति पत्नी अपने परिजनों और दोस्तों के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी का सम्मान करने उनके कार्यालय पहुंचे।
किया सम्मान
पुलिस पर आरोप लगाकर उन्हें भला बुरा कहने वाले लोग ही अब कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर सीधे तौर पर पुलिस का सम्मान कर उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं, ताजा मामले में शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से संतुष्ट फरियादी बुजुर्ग दंपत्ति ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचरी मिश्रा के साथ ही पूरी क्राइम ब्रांच टीम का सम्मान किया, दरअसल राजस्थान के एक शातिर ठग गिरोह ने भोपाल के बुजुर्ग दंपत्ति को इलाज करने के नाम पर 42 लाख रुपए की चपत लगाई थी, ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग दंपत्ति राकेश मोहन विरमानी न्याय की आस में क्राइम ब्रांच की शरण में पहुंचे थे क्राइम ब्रांच ने जब मामला पंजीबद्ध कर जांच की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया,साथ ही क्राइम ब्रांच ने ठगी हुई 42 लाख रुपए की रकम भी बुजुर्ग दंपत्ति के खाते में जमा करवा दी, कार्रवाई से संतुष्ट होकर मंगलवार को फरियादी दंपति ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच टीम का सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया।