प्रदेश में लोकसभा चुनाव तक नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

-Electricity-rates-will-not-increase-till-Lok-Sabha-elections-in-the-state

भोपाल। नई सरकार की लोकलुभावनी घोषणाएं और चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में खाली खजाना बड़ी चुनौती बना हुआ| जिसके चलते ऐसे माना जा रहा है कि सरकार खर्चों में कटौती के साथ ही कई सेवाओं को महंगी कर सकती है| हालाँकि सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता पर कोई बोझ नहीं डालना चाहती है| जिसके चलते प्रदेश में 100 यूनिट की खपत तक 100 रुपए बिजली बिल करने के बाद नए टैरिफ से लोकसभा चुनाव तक आम बिजली उपभोक्तओं को राहत मिलेगी। चुनाव तक बिजली के दाम नहीं बढाए जाने की संभावना है|   

मप्र विद्युत नियामक आयोग आमतौर पर अप्रैल में नई टैरिफ घोषित करता है। लेकिन इस बार इसका निर्धारण देर से होगा। लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह तक आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसी स्तिथि में लोकसभा चुनाव होने तक बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। पिछले साल भाजपा शासन के दौरान भी विधानसभा चुनाव होने की वजह से टैरिफ प्लान में ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया था। इस बार भी लोकसभा चुनाव बाद ही टैरिफ में फेरबदल के आसार हैं।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News