भोपाल- बैरागढ़ में नेग विवाद गहराया, पुरानी किन्नर टोली ने अवैध वसूली को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत को सौंपा पत्र

किन्नरों की पुरानी टोली की मुखिया रम्मो नायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी टोली संतनगर में पीढ़ियों से सगुन लेती आ रही है, लेकिन अब कुछ नई टोलियां जबरन वसूली कर रही हैं, जिससे परिवारों पर दोहरा आर्थिक बोझ पड़ रहा है। यह हमारी परंपरा का भी उल्लंघन है।

भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में नेग (शगुन) को लेकर किन्नरों की पुरानी टोली और एक नई टोली के बीच विवाद गहरा गया है। पुरानी टोली ने पूज्य सिंधी पंचायत को एक औपचारिक पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि नए किन्नर अनाधिकृत रूप से वसूली कर रहे हैं। अब इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी तैयारी चल रही है।

परिवारों पर पड़ रहा दोहरा भार रम्मो नायक

किन्नरों की पुरानी टोली की मुखिया रम्मो नायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी टोली संतनगर में पीढ़ियों से सगुन लेती आ रही है, लेकिन अब कुछ नई टोलियां जबरन वसूली कर रही हैं, जिससे परिवारों पर दोहरा आर्थिक बोझ पड़ रहा है। यह हमारी परंपरा का भी उल्लंघन है।” उन्होंने बताया कि शुभ अवसरों पर ये नई टोलियां भी नेग लेने पहुंच जाती हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

पूज्य सिंधी पंचायत का आश्वासन

रम्मो नायक और उनकी टोली ने इस मुद्दे को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत से संपर्क किया। पंचायत ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में केवल पुरानी और मान्यता प्राप्त किन्नरों की टोली को ही सगुन दिया जाएगा। पंचायत ने स्पष्ट किया कि किसी भी अन्य टोली को संतनगर में नेग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।

दो साल पहले भी सामने आया था ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है जब संतनगर में किन्नरों के नेग को लेकर विवाद हुआ है। दो साल पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसे तब स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया था। हालांकि, इस बार यह विवाद अधिक गंभीर रूप ले रहा है।

अब पुलिस में शिकायत की तैयारी

इस मामले में पुरानी किन्नर टोली ने कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया है। रम्मो नायक ने बताया कि वे जल्द ही पुलिस थाने में उन किन्नरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे जो अनाधिकृत रूप से नेग लेने आ रहे हैं और परिवारों को परेशान कर रहे हैं। उनका मानना है कि पुलिस के हस्तक्षेप से ही इस समस्या का स्थायी समाधान मिल पाएगा और नेग के नाम पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लगेगी।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News