Thu, Dec 25, 2025

भोपाल बेंगलुरू के लिए शाम की सीधी उड़ान हुई शुरू, मार्च में कम्पनी ने अस्थाई रूप से कर दी थी बंद

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
भोपाल बेंगलुरू के लिए शाम की सीधी उड़ान हुई शुरू, मार्च में कम्पनी ने अस्थाई रूप से कर दी थी बंद

Bhopal- Direct evening flight started for Bengalur : यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुए इंडिगो कंपनी ने सोमवार से अपनी बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी। इस उड़ान के शुरू होने से यात्री सुविधाओं में इजाफा साथ ही शाम के समय इस उड़ान की जरूरत भोपाल से कई महिनों से महसूस की जा रही थी। कम्पनी ने इसे मार्च में अस्थाई रूप से बंद कर दिया था, लेकिन इसे 15 मई से शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया और यात्रियों के लिए बुकिंग चालू कर दी थी इसके समय और शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है। पूर्व में संचालित की जा रही उड़ान संख्या 6ई-6465-6466 को 15 मई से 6ई-218-214 में परिवर्तित कर दिया गया है और समय बेंगलुरू से शाम 5:50 बजे प्रस्थान और रात 7:45 बजे भोपाल आगमन, वहीं भोपाल से रात 8:15 बजे प्रस्थान और रात 10:20 बजे बेंगलुरू आगमन होने का समय है। इधर, इंडिगो की सुबह वाली बेंगलुरू उड़ान की सुविधा भी यात्रियों को पहले से मिल रही है। बेंगलुरू के लिए सुबह और शाम दोनों समय उड़ान शुरू हो गई है।

अन्य उड़ानो का होगा विस्तार

इधर इस उड़ान के शुरू होने के बाद भोपाल से अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू करने का मन एयरलाइंस बना रही है। अन्य उड़ानों की अगर बात करे तो जिसमें गोवा,अमृतसर,लखनऊ,त्रिरूपति,सूरत,अहमदाबाद, पूणे,बालाजी,हैदराबाद,चैन्नई,नागपुर जैसे शहरों के साथ साथ भोपाल से इंटनेशनल उड़ान जिसमें दुबई जैसे शहरों के लिए उड़ान भोपाल से भरने की उम्मीद है।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट