दिग्विजय का वार, ‘शिवराज को शराब की चिंता, मजदूरों की नहीं’

भोपाल| लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी है| सरकार के इस फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है| कांग्रेस ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है| पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) पर ट्वीट कर हमला बोला है| उन्होंने कहा कि शिवराज को शराब दुकानों की चिंता है मजदूरों की नहीं|

शराब दुकानों को खोलने की अनुमति देने के सर्कार के फैसले को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘कोरोना के लॉकडाउन में शिवराज जी को शराब की दुकानों की अधिक चिंता है मध्य प्रदेश के मजदूरों को अन्य प्रदेशों से लाने की चिंता नहीं है। बेचारे कर्नाटक से गुजरात से महाराष्ट्र से राजस्थान से दिल्ली से हरियाणा से और अन्य स्थानों से पैदल चले आ रहे हैं उनकी चिंता नहीं है। शर्म करो’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News