एम.सी.एम.सी कक्ष का व्यय प्रेक्षकों ने किया अवलोकन

एमसीएमसी कक्ष में टेलीविजनों के माध्यम से न्यूज चैनल एवं लोकल केबल की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों के मॉनिटरिंग के लिए तीन शिफ्टों में अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं

BHOPAL NEWS : विधानसभा निर्वाचन -2023 के मद्देनजर भोपाल जिले में एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील है। एमसीएमसी कक्ष का रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकगण रजनी रानी राय,चंचल मीणा,मानव बंसल एवं सुधांशु राय ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय एमसीएमसी टीम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

लगातार निरीक्षण जारी 

व्यय प्रेक्षकों ने अवलोकन के दौरान एमसीएमसी कक्ष की कार्य प्रणाली देखी तथा कार्यप्रणाली की सराहना की। इस अवसर पर एमसीएमसी सचिव एवं पीआरओ भोपाल अरुण शर्मा ने बताया कि एमसीएमसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया की सघन निगरानी की जा रही है।

मॉनिटरिंग जारी 

एमसीएमसी कक्ष में टेलीविजनों के माध्यम से न्यूज चैनल एवं लोकल केबल की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों के मॉनिटरिंग के लिए तीन शिफ्टों में अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं, जिनके द्वारा न्यूज चैनलों पर निर्वाचन संबंधी समाचारों, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों एवं पेड न्यूज पर सघन निगरानी की जा रही है।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट 

रात मे आते हे भूरे सपने ? तो अपनाए ये उपाय सर्दी – जुखाम ओर खांसी का रामबाण इलाज है ये मसाले जानिए तांबे की अंगूटी पहनने के फायदे सिंह राशि के जातक अनजान लोगों से रहें सावधान जाने आज का राशिफल