मध्यप्रदेश में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “एक्सपर्ट शॉट 5.0” का आयोजन, शामिल हुए प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी

एक्सपर्ट शॉट 5.0" का उद्देश्य युवाओं को फिल्म और मनोरंजन उद्योग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।

Published on -

BHOPAL NEWS :  मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में “एक्सपर्ट शॉट 5.0″ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी, बिगबॉस में आवाज देने वाले कलाकार विजय विक्रम सिंह ने भाग लिया एवं प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्‍ला ने भाग लिया। इन्होंने अपने अनुभव साझा किये एवं फिल्म निर्माण की विभिन्न तकनीकों और चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। एक्सपर्ट शॉट 5.0” का उद्देश्य युवाओं को फिल्म और मनोरंजन उद्योग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।

वर्क लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस

प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्‍ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए वर्क लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस रखने पर अपने विचार छात्रों के साथ सांझा किए और कहा की “यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। उन्हें फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों से सीखने और अपने करियर की दिशा तय करने का अवसर मिला।”

MP

अभिनेता पंकज त्रिपाठी हुए शामिल

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

कलाकार विजय विक्रम सिंह ने भी की शिरकत 

वहीं बिगबॉस में आवाज देने वाले कलाकार विजय विक्रम सिंह ने छात्रों को मोटीवेट करते हुए कहा कि अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।”एक्सपर्ट शॉट 5.0″ में फिल्म निर्माण की विभिन्न तकनीकों, जैसे कि पटकथा लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, आदि पर भी चर्चा हुई। युवाओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत भी कराया गया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News