माखनलाल यूनिवर्सिटी के सभी 23 छात्रों का निष्कासन समाप्त

भोपाल| माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि के सभी 23 छात्रों का निष्कासन समाप्त कर दिया गया है| विश्वविद्यालय की और से गुरूवार को 20 छात्रों के निष्कासन समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं, इससे पहले बुधवार को तीन छात्रों का निष्कासन समाप्त कर दिया गया था| दो प्रोफेसरों के खिलाफ प्रदर्शन के बाद छात्रों को यूनिवर्सिटी ने निष्कासित कर दिया था| छात्रों का यह मामला विधानसभा में भी गूंजा और इस पर जमकर राजनीति भी हुई| आखिरकार छात्रों को बड़ी राहत मिली है| 

विवि के अनुबंधक प्रोफेसर मंडल द्वारा लगातार समाज विशेष को लेकर किये जा रहे ट्वीट के खिलाफ छात्रों ने यूनिवर्सिटी के भीतर प्रदर्शन किया था|  विवि प्रशासन का आरोप था कि छात्रों ने संस्थान में तोड़फोड़ भी की है। इस पर 23 छात्रों को निष्कासित करते हुए उन पर एफआईआर करा दी थी। छात्रों के निष्कासन का मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया था, विपक्ष ने विधानसभा में इस मामले को उठाया और सरकार को घेरा|  छात्रों ने कुलपति दीपक तिवारी से मुलाकात की और विवि में हुई तोड़फोड़ की घटना पर खेद जताया। वहीं छात्रों पर हुई एफआईआर का मामला अब अनुशासन कमेटी को भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक विवि प्रशासन ने छात्रों को विवादित ट्वीट करने वाले अनुबंधक प्रोफेसर दिलीप मंडल पर भी कार्रवाई के संकेत छात्रों को दिए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News