इटारसी टीटीई विश्राम गृह में हाउसकीपिंग के साथ रियायती भोजन की सुविधा शुरू

RAIL NEWS : पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर टीटीई विश्राम गृह में एकीकृत हाउसकीपिंग के साथ रियायती भोजन की सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंक ज कुमार दुबे की उपस्थिति में शुरू की गई इस सुविधा के अंतर्गत टीटीई रेस्ट हाउस में रुकने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को साफ़-सफाई सेवाएं, लिनन की धुलाई,सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ कम दाम पर भोजन उपलब्ध होगा।
स्टाफ के लिए शुरू यह सुविधा 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया की इटारसी टीटीई रेस्ट हाउस में जबलपुर, आगरा, भोपाल, नागपुर, भुसावल, और झाँसी जैसे मंडलों के लगभग 160 टिकट चेकिंग स्टाफ प्रतिदिन ठहरते हैं और अपनी अगली ड्यूटी के लिए आराम करते हैं। पूर्व में यहाँ टिकट चेकिंग स्टाफ लिए रियायती भोजन की कोई सुविधा नहीं थी। आज आज से इस सुविधा के शुरू होने जाने से अन्य मंडलों के टिकट चेकिंग स्टाफ को साफ़-सफाई सेवाएं, लिनन की धुलाई के साथ साथ कम दाम पर भोजन मिलने लगेगा और वे चिंता मुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे, जिससे यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News