झूठी निकली गुना और शिवपुरी कलेक्टर को हटाने की खबर, चुनाव आयोग ने किया इनकार

fake-news-viral-removal-of-Shivpuri-and-guna-collector

भोपाल| लोकसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना के बीच सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि गुना और शिवपुरी कलेक्टर को हटा दिया गया है| बताया जा रहा था कि चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई की गई| लेकिन सोशल मीडिया पर जब इस खबर की पड़ताल की गई तो यह पूरी तरीके से फर्जी निकली।  झूठी खबर वायरल होने से कार्यकर्ताओं में विरोधाभास पैदा हो गया,  झूठी खबर को लेकर शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा चुनाव प्रक्रिया से हमें बाहर नहीं किया गया है। 

वहीं कार्यालय सीईओ एमपी की और से भी यह स्पष्ट किया गया  है कि गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकर और शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी को चुनाव कार्य से अलग करने की खबर फर्जी है। चुनाव आयोग ने इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है| इससे पहले सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल होने से सनसनी फेल गई थी कि बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत के बाद गुना और शिवपुरी जिले के कलेक्टर को चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया है| जांच में यह गलत पाया गया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News