भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। देश के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे विख्यात गायक किशोर कुमार (kishore kumar) की आवाज में सुमधुर गीत की प्रस्तुति देते नजर आ रहे है। डॉक्टर साहब का गाने का यह अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है ।
यह भी पढ़े…दिवाली से पहले नारकोटिक्स विभाग ने अफीम किसानों को दिया तोहफा, वितरित किए लाइसेंस
भोपाल के नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक और प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल एक अच्छे गायक भी है। मध्य प्रदेश के पहले डीएम ऑंकोलॉजिस्ट डॉ श्याम अग्रवाल यदा-कदा अपने इस हुनर को सार्वजनिक करते रहते हैं। ऐसा ही एक आयोजन 13 अक्टूबर को भोपाल में हुआ जिसमें डॉ श्याम अग्रवाल ने प्रख्यात गायक किशोर कुमार की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में गीत गाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डॉक्टर साहब ने जब किशोर कुमार का मशहूर गीत ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना’ गाया तो वहां उपस्थित लोग झूम उठे।
डॉ श्याम अग्रवाल पूरे प्रदेश में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाते रहते हैं। इसी क्रम में वे 16 अगस्त को भोजपुर क्लब, भोपाल कैंसर सोसायटी और नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के सौजन्य से ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 16 अगस्त को एक रैली का आयोजन कर रहे हैं जिसे प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। भोजपुर क्लब से सुबह 9:30 बजे शुरू होकर यह रैली अरेरा कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस भोजपुर क्लब आएगी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता माह है। डॉ श्याम अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में शिक्षित करने के लिए यह एक अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अभियान है। स्तन कैंसर पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या बन चुका है और हर 8 में से एक महिला को जीवन पर्यंत स्तन कैंसर होने की संभावना रहती है।