किसानों ने खाद वितरण के दौरान आरक्षक के साथ की मारपीट, मंडी में हुआ हंगामा

भोपाल। बैरसिया कृषि मंडी में खाद वितरण डयूटी में तैनात आरक्षक के साथ कल दोपहर को दो किसानों ने झूमाझटकी कर मारपीट का प्रयास किया। आरक्षक खाद वितरण के लिए लगी लाइन में हंगामा कर रहे थे। समझाइश देने पर किसानों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टीआई एसएन पांडे के अनुसार फरियादी आरक्षक सचिन गुरजर की ड्यटी कल बैरसिया कृषि मंडी में लगाई गई थी। यहां किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था। जिसके लिए लंबी-लंबी लाइने लगी थीं। एक लाइन में विक्रम सिंह गुर्जर और राकेश मीना लगे थे। दोनों लाइन में माहौल को खराब कर रहे थे। धक्का मुक्की कर आगे निकलने का प्रयास कर रहे थे। समझाइश देने पर हंगामा कर रहे थे। आरक्षक ने जब दोनों को शांति बनाए रखने की बात की तो आरोपियों ने उसके साथ में बदसलूकी कर झूमाझटकी कर दी। उससे मारपीट का प्रयास किया। लोगों ने आरक्षक की मदद करते हुए दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। थाने लाकर आरक्षक की शिकायत पर दोनों किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News