शिवराज का पलटवार- मुझे कृषि विभाग की किसानों की लिस्ट भिजवाई, कर्ज माफ तो बैंक करेंगे

farmers-debt-waiver-scheme-shivraj-singh-chouhan-targets-kamal-nath-govt

भोपाल।

कर्जमाफी पर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सवाल उठाए जाने पर आज कांग्रेसी का एक प्रतिनिधिमंडल कर्जमाफी के प्रमाण लेकर शिवराज के बंगले पर पहुंचे और सबूत सौंपे। जिसके जवाब में शिवराज ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रतिनिधि मंडल सुरेश पचौरी के नेतृत्व में आया।केवल सूची बढ़ा देने से कर्जा माफ नहीं हो सकता है। प्रदेश के किसानों पर कुल 48 हजार करोड़ का कर्जा था। उसके एवज में प्रदेश सरकार ने बजट में केवल पांच हजार करोड़ का प्रावधान रखा और उसमें से भी सिर्फ 1300 करोड़ रुपए इसके लिए दिए हैं, तो कैसे सारे किसानों का कर्जा माफ हो गया ? उन्होंने कहा कि,” मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुझे केवल कृषि विभाग की किसानों की लिस्ट भिजवाई है। आप बैंकों की सूची दीजिए, कर्ज माफ तो बैंक करेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News