सस्ते सोने के लालच में ठगा गया किसान, भैंस बेची, उधार लेकर जुटाई थी रकम

PMMVY

भोपाल। राजधानी के कमला नगर इलाके में एक किसान सस्ता सोना खरीदने की लालच में ठगा गया। उसने अपनी भैंस बेचने और मार्केट से उधार लेने के बाद में जालसाजों को दो लाख रूपए दे दिए। रकम लेने के बाद में जालसाज नकली सोना टिपाकर फरार हो गए हैं। वारदात को फरियादी के रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम सरोतीपुरा रातीबड़, निवासी बन्ने खान पिता सरदार खान (70) किसानी करते हैं। कुछ समय पहले उनके रिश्तेदार नूर मोहम्मद, उसकी पत्नी बानू बी, मालिक बी और मियां से मुलाकात हुई थी। चारों आरोपियों ने किसान को झांसा देते हुए कहा था कि उनको कुछ सोना जमीन में गढ़ा हुआ मिला है। जिसे वह आधी कीमत में बेचना चाहते हैं। करीब पांच लाख रुपए के सोने का वह दो लाख दस हजार रुपए में दे देंगे। जालसाजों की बातों में आकर किसान ने अपनी भैंस को बेचकर और उधार रकम लेकर पिछले महीने 22 सितंबर को सोना खरीद लिया। बाद में जब सोने की जांच कराई तो पता चला कि वह नकली है। इसके बाद किसान उनके गैंरतगंज स्थित घर गया, जहां आरोपियों ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर फरियादी किसान ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गैरतगंज जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकार के और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News