6 महीने में एक बार मिलता है सीएम के विधानसभा क्षेत्र में किसानों को पानी!

farmers-get-water-for-irrigation-once-in-six-month-in-cm-shivraj-constituency

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र कहते नहीं थकते। वह हर जनसभा में किसानों के लिए सरकार की योनजाओं का बखान लगाते हैं लेकिन उनकी विधानसभा में ही हालात उलट हैं। बुधनी विधानसभा में जल संकट विकास के दावों पर भारी है। सीएम के परिवार को भी इस मुद्दों को लेकर कई गावों में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।  नसरूल्लाहगंज के आस-पास के गांवों में सिचांई पानी के समस्या जस की तस बनी हुई। लोगों ने बताया कि छह माह में एक बार नहर में पानी छोड़ा जाता है, वो भी एक माह के लिए। 

स्थानीय लोगों और किसानों ने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और नेताओं को अवगत करवाया लेकिन सिवाए वादे के उनको कुछ और नहीं मिला। बाकी पूरे समय पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।  वहीं रेहटी इलाके में जल संकट गहराया हुआ है रहवासियों को पिछले 5 सालों से पीने का साफ  पानी नसीब नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते पांत साल से पीने के साफ पानी की सप्लाई के कई बार दावे किए गए लेकिन आज तक साफ पानी मुहैया नहीं करवाया गया। पार्षद भी यहां समस्या के समादान करने में विफल रहे हैं। सीएम जब आते हैं तो वह भी वादा करजाते हैं। लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News