15 राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जदार किसानों का भी कर्ज होगा माफ

Farmers-of-15-nationalized-banks-will-also-be-liable-for-debt

भोपाल। प्रदेश सरकार की किसान कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जदार किसानों का भी कर्जा माफ होगा। बैंकों की ओर कर्जदार किसानों का पूरा डाटा राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। जिसके आधार पर 1 मार्च तक किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। 

प्रमुख सचिव कृषि राजेश राजौरा ने बताया कि सहकारी सोसायटियों के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंको ंके किसानों को भी कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कर्जमाफी के लिए बैंकों का कर्जमाफी आंकड़ा ही मान्य होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अगले हफ्ते तक प्रदेश के 25 लाख 49 हजार किसानों का 10123 करोड़ रुपए का कर्जा माफ करेगी। इसके लिए सोमवार से तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन होंगे। इसमें मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा किसानों को जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी दी जाएगी। इसके लिए जिलों में किसानों के प्रकरणों को मंजूरी देने का काम तेजी से चल रहा है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News