भोपाल में OBC वर्ग के चयनित शिक्षकों का आमरण अनशन, अभ्यर्थियों का रो रोकर बुरा हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश 2018 में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से पास हुए ओबीसी वर्ग के 2000 अभ्यर्थी पिछले 4 साल से अपनी जॉइनिंग की बाट जोह रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हे नियुक्ति नहीं मिली है, परेशान अभ्यर्थियों ने अब थक-हार कर राजधानी भोपाल में धरना दे दिया है, लोक शिक्षण संचनालय के बाहर बैठे अभ्यर्थियों ने सरकार से रो-रोकर गुहार लगाई है कि सरकार उनके हित में  फैसला ले, गुरुवार को उनकी हड़ताल का 39 वां दिन था।

यह भी पढ़ें… भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया फ़र्ज़ी बही बनाने वाले गिरोह को 

वही अब उनके 6 साथी 4 दिन से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं उन्होंने अन्न और जल तक त्याग दिया है उनका कहना है कि हमें जॉइनिंग से कम कुछ भी मंजूर नहीं है हम दो हजार अभ्यार्थी हैं और 6000 वैकेंसी हैं उसके बावजूद भी सरकार हमें जॉइनिंग नहीं दे रही सरकार ओबीसी आरक्षण की बात कहकर हमें टाल रही है कोर्ट में मामला होने की बात कहकर टाल रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है हम सरकार से मांग करते हैं निवेदन करते हैं कि हमें जॉइनिंग दी जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur