Bhopal Crime News: राजधानी में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने की चौंका देने वाली घटना सामने आई है। गुस्से में आकर इस आदमी ने अपनी ही बच्ची पर हमला कर दिया और उसके हाथ की 3 अंगुलियां काट दी। फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर है और आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह पूरा मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कॉलोनी का है। यहां 14 साल की लड़की कई सालों से अपनी मां और छोटी बहन के साथ ननिहाल में रह रही है। माता-पिता का आपसी विवाद है और पिता अक्सर ही बच्चों को अपने साथ रखने की बात पर लड़ाई झगड़ा करता है। पिता एक मंदिर में पूजा पाठ का काम करता है लेकिन गांजा पीने का आदी है।
आज सुबह भी बच्चों को अपने साथ रखने की बात करते हुए यह व्यक्ति गोया कॉलोनी पहुंचा और पत्नी से मारपीट करने लगा। 14 वर्ष की बालिका अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आई तो पिता ने धारदार चाकू से उस पर हमला कर दिया। ये वार किशोरी के गले पर लगा और उसने दूसरा वार रोकने के लिए चाकू पकड़ने की कोशिश की तो उसकी 3 अंगुलियां कटकर अलग हो गई। मौके पर हुई चीख-पुकार को सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई और भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और इलाज के लिए किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है।