Sun, Dec 28, 2025

बेख़ौफ़ बदमाशों ने देर रात भोपाल में सरकारी आवासों के बाहर खड़ी महंगी कारों में की तोड़फोड़

Written by:Atul Saxena
Published:
बेख़ौफ़ बदमाशों ने देर रात भोपाल में सरकारी आवासों के बाहर खड़ी महंगी कारों में की तोड़फोड़

Bhopal News : मध्य प्रदेश में चुनावी मौसम है, पुलिस शराब माफिया, हथियार तस्कर, नशे के सौदागरों पर नजर रखे है लेकिन ये नजर बदमाशों पर कितनी पैनी है ये बीती रात राजधानी भोपाल में घटा एक घटनाक्रम से पता चल रहा है, बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी महंगी कारों को बेवजह तोड़ फोड़ दिया ।

बदमाशों ने महंगी कारों में की तोड़फोड़ 

राजधानी भोपाल के तुलसी नगर क्षेत्र में सरकारी आवास बने हैं यहाँ शासकीय कर्मचारी अधिकारी रहते हैं , आज सुबह जब ये जागे और घर के बाहर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए उनकी महंगी कारों को किसी ने तोड़ दिया, कारों के शीशे टूटे हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही सब इकठ्ठा हो गए।

शासकीय कर्मचारियों ने पुलिस में की शिकायत 

घटना से गुस्साए शासकीय कर्मचारी इकट्ठा होकर टीटी नगर थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की, पुलिस ने कहा कि वो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान कर जल्दी गिरफ्तार करेगी, लेकिन घटना का होना पुलिस की रात्रि गश्त की पोल जरुर खोल रहा है।