महिला हॉकी नेशनल प्लेयर को हुई टीबी, परिजनों ने छोड़ा साथ, पुलिस और NGO ने कराया अस्पताल में भर्ती

मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी, गुना से मामले की जांच कराकर पीड़ित के ईलाज देखभाल एवं सुरक्षा के लिये की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

BHOPAL NEWS : गुना जिले के विकास नगर में एक महिला हॉकी खिलाड़ी को उसके परिवार के लोगों द्वारा छोड़ दिये जाने का मामला सामने आया है। महिला खिलाड़ी को टीबी की बीमारी हुई तो बजाए इलाज कराने के घरवालों ने ही साथ छोड़ दिया।

पड़ोसियों ने दी सूचना 

टीबी की बीमारी से परेशान हॉकी खिलाड़ी बिस्‍तर पर ही अपनी दिनचर्या पूरी कर रही थी, उसके परिवार के लोगों द्वारा कोई मदद नहीं मिल रही थी, और पिता-भाई ने भी कराहने के लिये छोड़ दिया है। युवती की हालत के बारे में पड़ोसियों को पता चलने पर उन्‍होंने महिला हॉकी खिलाड़ी की सूचना एक एनजीओ दी।

MP

आयोग का नोटिस

इसके बाद एनजीओ ने पुलिस की मदद से युवती को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी, गुना से मामले की जांच कराकर पीड़ित के ईलाज देखभाल एवं सुरक्षा के लिये की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News