JABALPUR NEWS : जबलपुर जिले के रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन अस्पताल में बच्चों को बुखार में दी जाने वाली सिरप (पैरासिटामोल सीबी पीडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन) जांच में फेल होने का मामला सामने आया है। यह दवा अस्पताल में बच्चों को दी गई है।
जांच में खुलासा
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जबलपुर ने दवा का सैंपल लेकर भोपाल जिले में जांच करवाई थी, लेकिन जांच में दवा स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं मिली। रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया।
आयोग का नोटिस
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त/संचालक स्वास्थ्य सेवायें (म.प्र.) संचालनायल, भोपाल से मामले की जांच कराकर शासकीय अस्पतालों में मरीजों को मानव गुणवत्ता की दवाईयां प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किये जाने के साथ ही अमानक दवाईयों की आपूर्ति के लिये जिम्मेदार संस्था/व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाई एवं ऐसी अमानक दवाईयों को शासकीय अस्पतालों से हटाये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का स्पष्ट/विस्तृत विवरण प्रेषित करते हुये प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।