लाखों बच्चों के भविष्य पर ताला लगा FiitJee भोपाल संचालक फरार, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बोले वापस दिलवाएंगे फ़ीस

कोचिंग सेंटर्स द्वारा दिखाए जाने वाले सपनों में कभी कभी ऐसा धोखा भी हो जाता है जैसा भोपाल स्थित FiitJee सेंटर ने किया, सेंटर ने सिर्फ अपने शटर पर ही ताला नहं लगाया बच्चों के भविष्य पर भी ताला लगा दिया है, ऐसा करने वालों के लिए कोई कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।

Atul Saxena
Updated on -

FiitJee Bhopal center owner absconded: बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के सपने दिखाने वाले कोचिंग सेंटर्स कभी उनके साथ धोखा भी कर सकते हैं ऐसा कम ही सोचा जाता है लेकिन भोपाल स्थित एक नामी और बड़े कोचिंग सेंटर FiitJee ने फरार होकर इस बात को सच साबित कर दिया है। सेंटर संचालक ताला लगाकर फरार हो गए हैं और बच्चे और उनके अभिभावक भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे हैं। उधर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि बच्चों की फ़ीस वापस दिलवाई जाएगी।

भोपाल के एमपी नगर ज़ोन 2 में स्थित FiitJee सेंटर पर ताला लटका हुआ है, मालिक कहाँ है किसी को नहीं पता, टीचर्स भी नहीं आते , करीब एक सप्ताह से कोचिंग बंद है, स्टूडेंट्स नहीं पढ़ पा रहे, शहर के सबसे पॉश और महंगे क्षेत्र में स्थित FiitJee फ़ीस भी लाखों रुपये में लेता है लेकिन अब इसने बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया है।

सात दिन से बंद है FiitJee कोचिंग सेंटर 

शिकायत के बाद एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया, एडिटर इन चीफ वीरेंद्र शर्मा जब FiitJee सेंटर पहुंचे तो वहां ताले लटके हुए थे, केवल एक गार्ड ड्यूटी पर मौजूद था उसने बताया कि सात दिन से कोचिंग बंद है, उसने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर उसे भी दुःख होता है लेकिन वो क्या कर सकता है?

गार्ड को भी बच्चों के भविष्य की चिंता

गार्ड की बात बिलकुल सही है, वो कुछ नहीं कर सकता केवल ड्यूटी दे सकता है जब तक उसे कहा जाये तब तक। इसमें एक्शन लेना तो जिला प्रशासन को जिम्मेदारी है। शहर के मध्य में स्थित इतना बड़ा सेंटर बच्चों के भविष्य पर ताला लगाकर भाग गया और प्रशासन को भनक तक नहीं है?

इंदौर में FiitJee कर चुका है धोखाधड़ी , लेक्टर आशीष सिंह ने लिया था कड़ा एक्शन 

यहाँ खास बात ये है कि FiitJee इससे पहले भी धोखाधड़ी कर चुका है, इंदौर में भी इसने ऐसा ही कुछ किया था लाखों रुपये फ़ीस वसूल कर ताला डाला दिया तब इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती कर स्टूडेंट्स की फ़ीस वापस दिलवाई। FittJee की इस हरकत की जानकारी भोपाल प्रशासन को क्यों नहीं हुई और इसपर नजर क्यों नहीं रखी ये सवाल अभिभावक पूछ रहे हैं।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बोले- बच्चों का पैसा वापस दिलवाएंगे 

हालाँकि जब एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से इस विषय में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जायेगा और बच्चों की फ़ीस वापस कराई जाएगी। बहरहाल बच्चों के अभिभावकों से ली गई फ़ीस तो वापस हो जाएगी लेकिन FiitJee द्वारा नेशनल लेवल की परीक्षाओं में टॉप कराने के नाम पर दिखाए गए सुनहरे भविष्य के सपनों का क्या होगा? यदि यहाँ कोचिंग लेने वाले बच्चों का साल ख़राब होता है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा, ये भी एक बड़ा सवाल है?

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News