FiitJee Bhopal center owner absconded: बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के सपने दिखाने वाले कोचिंग सेंटर्स कभी उनके साथ धोखा भी कर सकते हैं ऐसा कम ही सोचा जाता है लेकिन भोपाल स्थित एक नामी और बड़े कोचिंग सेंटर FiitJee ने फरार होकर इस बात को सच साबित कर दिया है। सेंटर संचालक ताला लगाकर फरार हो गए हैं और बच्चे और उनके अभिभावक भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे हैं। उधर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि बच्चों की फ़ीस वापस दिलवाई जाएगी।
भोपाल के एमपी नगर ज़ोन 2 में स्थित FiitJee सेंटर पर ताला लटका हुआ है, मालिक कहाँ है किसी को नहीं पता, टीचर्स भी नहीं आते , करीब एक सप्ताह से कोचिंग बंद है, स्टूडेंट्स नहीं पढ़ पा रहे, शहर के सबसे पॉश और महंगे क्षेत्र में स्थित FiitJee फ़ीस भी लाखों रुपये में लेता है लेकिन अब इसने बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया है।
सात दिन से बंद है FiitJee कोचिंग सेंटर
शिकायत के बाद एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया, एडिटर इन चीफ वीरेंद्र शर्मा जब FiitJee सेंटर पहुंचे तो वहां ताले लटके हुए थे, केवल एक गार्ड ड्यूटी पर मौजूद था उसने बताया कि सात दिन से कोचिंग बंद है, उसने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर उसे भी दुःख होता है लेकिन वो क्या कर सकता है?
गार्ड को भी बच्चों के भविष्य की चिंता
गार्ड की बात बिलकुल सही है, वो कुछ नहीं कर सकता केवल ड्यूटी दे सकता है जब तक उसे कहा जाये तब तक। इसमें एक्शन लेना तो जिला प्रशासन को जिम्मेदारी है। शहर के मध्य में स्थित इतना बड़ा सेंटर बच्चों के भविष्य पर ताला लगाकर भाग गया और प्रशासन को भनक तक नहीं है?
इंदौर में FiitJee कर चुका है धोखाधड़ी , लेक्टर आशीष सिंह ने लिया था कड़ा एक्शन
यहाँ खास बात ये है कि FiitJee इससे पहले भी धोखाधड़ी कर चुका है, इंदौर में भी इसने ऐसा ही कुछ किया था लाखों रुपये फ़ीस वसूल कर ताला डाला दिया तब इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती कर स्टूडेंट्स की फ़ीस वापस दिलवाई। FittJee की इस हरकत की जानकारी भोपाल प्रशासन को क्यों नहीं हुई और इसपर नजर क्यों नहीं रखी ये सवाल अभिभावक पूछ रहे हैं।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बोले- बच्चों का पैसा वापस दिलवाएंगे
हालाँकि जब एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से इस विषय में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जायेगा और बच्चों की फ़ीस वापस कराई जाएगी। बहरहाल बच्चों के अभिभावकों से ली गई फ़ीस तो वापस हो जाएगी लेकिन FiitJee द्वारा नेशनल लेवल की परीक्षाओं में टॉप कराने के नाम पर दिखाए गए सुनहरे भविष्य के सपनों का क्या होगा? यदि यहाँ कोचिंग लेने वाले बच्चों का साल ख़राब होता है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा, ये भी एक बड़ा सवाल है?
बे–लगाम FIITJee
लगा गई लाखों बच्चों के भविष्य पर ताला, देखिए वीरेंद्र शर्मा की भोपाल से खास रिपोर्ट @VirendraSharmaG #Fiitjee pic.twitter.com/d7gtL5oLMe
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 14, 2024
बच्चों की पूरी फीस वापस दिलवाएंगे
FIITJee धोखाधड़ी मामले पर बोले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह@probhopal #bhopal #Student pic.twitter.com/k6BmV2GFdT
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 14, 2024
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह दिला चुके हैं बच्चों को न्याय
इंदौर में भी धोखाधड़ी कर चुका है FIITjee, कलेक्टर ने वापस कराए थे करोड़ों रुपए@IndoreCollector @probhopal #fiitjee #bhopalcenter #fiitjeebhopal pic.twitter.com/fwvdAC9iWN
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 14, 2024
चार साल का लिया एडवांस पेमेंट, अब FIITJee भोपाल संचालक ताला डाल फरार
सैकड़ों की संख्या में थाने में शिकायत दर्ज़ कराने पहुंचे अभिभावक, बोले बच्चे मानसिक रूप से हो रहे परेशान, की न्याय की दरकार, दिल्ली FIITJee मैनेजमेंट पर भी लगाए आरोप@fiitjee #fiitjeebhopal pic.twitter.com/rtN2BGDLVD
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 14, 2024