मध्यप्रदेश में “फिल्म रामसेतु” हो सकती है टैक्स फ्री, वाणिज्य कर मंत्री ने दिए संकेत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म रामसेतु जल्द ही मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है, मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस बात के संकेत दिए कि एक बेहतरीन विषय पर बनी फिल्म रामसेतु मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो सकती है, गौरतलब है कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) अभिनीत फिल्म रामसेतु (Ram Setu) दर्शकों को बांधने में कामयाब रही । ये फिल्म त्रेता युग में बने रामसेतु के अस्तित्व के इर्द गिर्द सत्य घटना से प्रेरित और काल्पनिक विषयवस्तु पर आधारित है। फिल्म रामसेतु के अस्तित्व को नकारने की कोशिश का पुरज़ोर विरोध करती है। यह फ़िल्म एक ऐसे आर्कियोलॉजिस्ट के जद्दोजहद की कहानी हैं जो नास्तिक है और धार्मिक विषय को भी विज्ञान के पैमाने पर तौलता है जिसका मानना है धर्म विवाद की वजह हैं। इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने को लेकर लगातार कई संगठन सहित बीजेपी नेता भी सरकार से मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें… मुख्यमंत्री फिल्मरामसेतु कों करें टैक्स फ्री, संस्कृति बचाओ मंच की मांग

फिल्म की शुरुआत अफ़गानिस्तान में बुद्ध प्रतिमा को तालिबान के बम से उड़ाने से होती है। उस मिशन से वापसी के बाद पुरातत्व विशेषज्ञ आर्यन कुलश्रेष्ठ को भारत सरकार महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करती है जहांं आर्यन कुलश्रेष्ठ की रामसेतु के श्रीराम के काल में निर्मित न होने की थ्योरी वाली रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत होने से पूरे देश में हंगामा हो जाता है विवाद बढ़ने के बाद उन्हें पद से हटा दिया जाता है। यहां से शुरु होती डॉ आर्यन कुलश्रेष्ठ के संघर्ष की कहानी। वो एक मिशन पर निकलता है जहां उसे एक टीम मिलती है। वो तैरने वाला पत्थर हासिल करने में सफल हो जाता है और यहीं से मिशन में शामिल टीम आपस में बंट जाती है। इसके बाद अक्षय और इस फ़िल्म में उनकी टीम में काम कर रही डॉ सैंड्रा जिसकी भूमिका जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने निभाई है, जान जोखिम में डालकर एक दुस्साहसिक रोमांचकारी खोज में श्रीलंका पहुंच जाते हैं जहां शुरू होती है राम और रावण के अस्तित्व की वैज्ञानिक खोज। फ़िल्म में न्यायालय में जिरह का दिलचस्प दृश्य भी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur