सितंबर में होंगे फाइनल ईयर एग्जाम, सरकारी स्कूल बनेंगे कलेक्शन सेंटर

CMAT EXAM 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में यूजी और पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल तय हो गया है। सितंबर में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण की वजह से यह परीक्षाएं ‘ओपन बुक’ मोड के माध्यम से कराई जाएंगी। स्टूडेंट्स घर बैठकर प्रश्नपत्र हल करेंगे और कलेक्शन सेंटर पर जमा करेंगे। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के साथ ही सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल को कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा| उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया है|

ओपन बुक परीक्षा पद्धति से आयोजित परीक्षाएं सितम्बर में होंगी| जिला स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में जिले के प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय होंगे| प्रदेश के 1406 महाविद्यालयों में अध्यनरत यूजी के फाइनल ईयर और पीजी के चौथे सेमेस्टर के लगभग 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News