निकायों की वित्तीय हालत खराब, अगले साल प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा सकती है सरकार

Financial-condition-of-bodies-can-worsen

भोपाल।

वित्तीय संकट से जूझ रही प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब प्रॉपर्टी टैक्स बढाने के मूड में है। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते राज्य सरकार सभी निकायों को उनकी आय बढ़ाने के लिए कहा है। इसके लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है।  नगरीय विकास विभाग ने सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों को निर्देश दिए हैं कि निकायों की आय बढ़ाने के लिए संपत्ति कर की दरों को रिवाइज करने का नया प्रस्ताव तैयार किया जाए।खबर है कि नवबंर में नगरीय निकाल चुनाव है और वर्तमान में सभी निकायों की वित्तीय स्थिति ठीक नही जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है।बताया जा रहा है कि वित्तीय स्थिति ठीक ना होने के चलते ही पीएम आवास योजना के तहत अफॉर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप जैसे प्रोजेक्ट को भी फिलहाल रोक दिया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News