फिरोजपुर कैंट-हज़ूर साहिब नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, भोपाल मंडल के बीना, विदिशा, भोपाल और इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी

हज़ूर साहिब नांदेड – फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन 13 जून 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को फिरोजपुर कैंट से तथा 15 जून 2025 से प्रत्येक रविवार को हज़ूर साहिब नांदेड से शुरू किया जाएगा।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। गाड़ी संख्या 14622/14621 फिरोजपुर कैंट – हज़ूर साहिब नांदेड – फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन 13 जून 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को फिरोजपुर कैंट से तथा 15 जून 2025 से प्रत्येक रविवार को हज़ूर साहिब नांदेड से शुरू किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 14622 फिरोजपुर कैंट – हज़ूर साहिब नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस

यह गाड़ी फिरोजपुर कैंट स्टेशन से हर शुक्रवार को दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए यह गाड़ी अगले दिन सुबह 06:15 बजे बीना, 07:10 बजे विदिशा, 08:05 बजे भोपाल, 09:55 बजे इटारसी स्टेशन पर ठहरते हुए तीसरे दिन रविवार को रात 03:30 बजे हज़ूर साहिब नांदेड स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 14621 हज़ूर साहिब नांदेड – फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस

वापसी दिशा में यह गाड़ी हर रविवार को सुबह 11:50 बजे हज़ूर साहिब नांदेड से प्रस्थान कर, अगले दिन 04:35 बजे इटारसी, 06:25 बजे भोपाल, 07:18 बजे विदिशा, 09:30 बजे बीना स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 04:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फरीदकोट, कोट कपूरा जं., बठिंडा जं., मनसा, जाखल, धर्मतान साहिब, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, फरीदाबाद, मथुरा जं., आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, पूर्णा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे जिनमें 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी , 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी, 7 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं। यात्रा से पूर्व कृपया ट्रेन के सटीक समय, मार्ग एवं ठहराव की जानकारी NTES (नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम) या 139 सेवा से प्राप्त करें।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News