Bhopal News : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन पर अब पांच ट्रेनों का स्टोपेज होगा, तीन साल पहले जो गाडि़या यहां रूकती थी,उन्हे बंद कर दिया गया था उन गाडि़यों को फिर से संत नगर स्टेशन पर स्टॉपेज शनिवार से किया गया। इन ट्रेनों में भोपाल-दाहोद पैसिजर को सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
129 करोड़ की लागत से संवरेगा रेलवे स्टेशन
बैरागढ़ स्टेशन पर एक कार्यक्रम के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि स्टेशन पर लगभग 129 करोड़ की लागत से होने वाले विकास/निर्माण कार्य (सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण, हाई लेवल प्लेटफॉर्म एवं कवर ओवर शेड का निर्माण, एफओबी का नवीनीकरण, वेटिंग रूम एवं शौचालय का सुधार, पहुँचमार्गों का सुधार, द्वितीय प्रवेश द्वार, वन्दे भारत ट्रेन का अनुरक्षण डिपो का निर्माण आदि) होंगे । इस अवसर पर संत हिरदाराम नगर के गणमान्य नागरिक, रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
तीन सालों तक नहीं थी सुविधा
तीन सालों के बाद इस ट्रेन को रोका गया। सांसद ने इस मौके पर कहा कि दो वर्षो तक कोरोना के कारण बंद की गई थी, उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से कोरोना में सेवा की गई है। उन्होंने कहा रेल पटरियों के मेटनेंस के चलते इन ट्रेनों को यहां पर रोका नहीं गया। उन्होंने कहा हमारी सरकार विकास के जानी जाती है हमारी सरकार विकास करेगी, ट्रेनों की सुविधाओं में भी और विस्तार किया जायेगा।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने पीएम, रेल मंत्री और सांसद का आभार जताया
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा की देश के प्रधानमंत्री,रेलमंत्री और सांसद का आभार व्यक्ति करता हूं। संत नगर स्टेशन पर इन पांच ट्रेनों के रूकने से यात्रियों को इस भरपूर लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में संत नगर के स्टेशन का विकास होना है जिसका मास्टर प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। यहां पर और ट्रेनों का स्टापेज होगा,यात्रियों के आवागमन के साधन बढ़ेगे। संत नगर स्टेशन से वंदे मात्म ट्रेन भी शुरू होगी।
भोपाल से रवि कुमार नाथानी की रिपोर्ट