विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी भोपाल में माहौल पूरी तरह भगवामय हो गया। छोला दशहरा मैदान से छोला गणेश मंदिर तक जाग्रत हिंदू मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजा भैया सेन के नेतृत्व में निकली भगवा ध्वज यात्रा ने हिंदुत्व और एकता का संदेश दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर विभाजन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
विशेष वर्ग की राजनीति करती है कांग्रेस : डॉ केसवानी
भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस का असली चेहरा और असली एजेंडा देश की जनता अब अच्छी तरह जान चुकी है। इस पार्टी का मूल चरित्र ही एक विशेष वर्ग की तुष्टिकरण राजनीति करना है। भारत के विभाजन का सबसे बड़ा अपराध कांग्रेस ने किया और देश को लाखों लोगों की जान की कीमत चुकानी पड़ी। आज भी कांग्रेस उसी जहरीली राजनीति को जिंदा रखे हुए है।”

कांग्रेस ने दिया ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसा शर्मनाक नाम : डॉ केसवानी
उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा, “कांग्रेस ने देश को ‘हिंदू आतंकवाद’ और ‘भगवान आतंकवाद’ जैसे शर्मनाक शब्द दिए। यह वही पार्टी है जिसके नेता भगवान और हिंदुत्व को आतंकवाद से जोड़ते हैं, और जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें शांति का दूत बताती है। दिग्विजय सिंह जैसे नेता जाकिर नाइक को शांति का दूत कहते हैं, जबकि दुनिया जानती है कि वह कट्टरपंथ और आतंकी विचारधारा फैलाने वाला व्यक्ति है।”

कांग्रेस की यह मानसिकता बर्दाश नहीं : डॉ. केवावानी
दुर्गेश केसवानी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, “हम कांग्रेस की इस मानसिकता को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदुत्व को बदनाम करने की हर साजिश का जवाब सड़कों से लेकर संसद तक दिया जाएगा। यह देश भगवान राम, भगवान कृष्ण और वीर सावरकर के आदर्शों पर चलेगा, न कि कांग्रेस के तुष्टिकरण और वोट बैंक की गंदी राजनीति पर।”





