राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द उड़ेगी विदेशों के लिए फ्लाईट्स, सारी जरुरतें पूरी

Shashank Baranwal
Published on -
Raja Bhoj Airport

Raja Bhoj Airport: राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट इंटरनेशनल स्तर का बनने वाला है। यहां पर विदेशी उड़ानों को भरने के लिए सारी जरुरतों का इंतजाम कर लिया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट से विदेशी फ्लाईटों का आवागमन जल्दी ही शुरु होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल मानकों के मुताबिक ग्रीन और रेड चैनल को स्थापित कर दिया है। वहीं गुरुवार को इमिग्रेश ई-गेट को भी लगा दिया गया। ई-गेट लोकार्पण समारोह के दौरान डायरेक्टर रामजी अवस्थी और अथॉरिटी के उप महाप्रबंधक आलोक त्रिपाठी समेत एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इंटरनेशनल उड़ानों के लिए पूरी तरह तैयार

राजा भोज एयरपोर्ट पर हाल ही में इमिग्रेशन काउंटर की स्थापना किया गया। यहां इलेक्ट्रानिक गेट के साथ इंटरनेशनल विंग को पूरी तरह से विकसित कर लिया गया है। आपको बता दें आगमन क्षेत्र के लिए पांच और प्रस्थान क्षेत्र के लिए चार काउंटर का निर्माण किया गया है। साथ ही कस्टमर काउंटर का निर्माण भी किया जा चुका है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बढ़ाए जाएंगे जवान

विदेश उड़ानों को भरने के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की संख्या बढ़ाना लाजमी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन को जानकारी दी थी। जिसे मंजूर करते हुए ब्यूरों ने 85 जवानों को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। बता दें इस समय एयरपोर्ट पर 170 जवानों की तैनाती की गई है। वहीं आने वाले समय में जवानों की संख्या बढ़ाकर 400 करने का प्रस्ताव है।

कस्टमर दर्जा मिलने के बाद शुरु होगी विदेशी उड़ाने

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी मानकों को पूरा कर लिया है। कस्टमर विभाग की डिप्टी कमिश्नर डा. रिचा सक्सेना ने कुछ समय पहले एयरपोर्ट के नये विकसित क्षेत्र की जांच पड़ताल की है। वहीं एयरपोर्ट को कस्टमर दर्जा मिल जाने के बाद विदेशी उड़ाने शुरू की जाएंगी। यह माना जा रहा है कि दर्जा जल्दी ही मिल जाएगा और विदेशी उड़ान दुबई उड़ान के साथ शुरू की जा सकती है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News