Raja Bhoj Airport: राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट इंटरनेशनल स्तर का बनने वाला है। यहां पर विदेशी उड़ानों को भरने के लिए सारी जरुरतों का इंतजाम कर लिया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट से विदेशी फ्लाईटों का आवागमन जल्दी ही शुरु होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल मानकों के मुताबिक ग्रीन और रेड चैनल को स्थापित कर दिया है। वहीं गुरुवार को इमिग्रेश ई-गेट को भी लगा दिया गया। ई-गेट लोकार्पण समारोह के दौरान डायरेक्टर रामजी अवस्थी और अथॉरिटी के उप महाप्रबंधक आलोक त्रिपाठी समेत एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इंटरनेशनल उड़ानों के लिए पूरी तरह तैयार
राजा भोज एयरपोर्ट पर हाल ही में इमिग्रेशन काउंटर की स्थापना किया गया। यहां इलेक्ट्रानिक गेट के साथ इंटरनेशनल विंग को पूरी तरह से विकसित कर लिया गया है। आपको बता दें आगमन क्षेत्र के लिए पांच और प्रस्थान क्षेत्र के लिए चार काउंटर का निर्माण किया गया है। साथ ही कस्टमर काउंटर का निर्माण भी किया जा चुका है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बढ़ाए जाएंगे जवान
विदेश उड़ानों को भरने के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की संख्या बढ़ाना लाजमी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन को जानकारी दी थी। जिसे मंजूर करते हुए ब्यूरों ने 85 जवानों को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। बता दें इस समय एयरपोर्ट पर 170 जवानों की तैनाती की गई है। वहीं आने वाले समय में जवानों की संख्या बढ़ाकर 400 करने का प्रस्ताव है।
कस्टमर दर्जा मिलने के बाद शुरु होगी विदेशी उड़ाने
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी मानकों को पूरा कर लिया है। कस्टमर विभाग की डिप्टी कमिश्नर डा. रिचा सक्सेना ने कुछ समय पहले एयरपोर्ट के नये विकसित क्षेत्र की जांच पड़ताल की है। वहीं एयरपोर्ट को कस्टमर दर्जा मिल जाने के बाद विदेशी उड़ाने शुरू की जाएंगी। यह माना जा रहा है कि दर्जा जल्दी ही मिल जाएगा और विदेशी उड़ान दुबई उड़ान के साथ शुरू की जा सकती है।