राजधानी में करीब 1 हजार एक्टिव मरीज रहेंगे होम आइसोलेशन में

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में कोरोना (Corona In Bhopal) का प्रकोप लगातार बरप रहा है। जिसकी वजह से आए दिन संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। लिहाजा कोरोना के बढ़ते रोगियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन (Home Isolation) पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash lavaniya) ने बताया कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों में लक्षण नहीं दिखते हैं या जिन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं होती है या फिर हॉस्पिटल बेड की आवश्यकता नहीं है, उन मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं मॉनिटरिंग के दौरान जरूरी दवाएं दी जा रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।