राजधानी में मिठाई और चॉकलेट की कंपनी पर खाद्य विभाग का छापा, नमूने लिए

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गोविन्दपुरा औघोगिक क्षेत्र में स्थित मनु स्पेशल स्वीट नामक चॉकलेट और मिठाई बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य विभाग द्वारा मनु स्पेशल स्वीट कंपनी से चॉकलेट व मिठाई के 4 सेम्पल लिये गये। क्राइम ब्रांच के अधिकारी समेत खाद्य विभाग के 2 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मनु स्पेशल स्वीट कंपनी पर कार्रवाई की गई। बता दें कि क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मनु स्पेशल स्वीट कंपनी के द्वारा खाद्य व्यंजनो में उपयोग में आने वाले कलर तथा अन्य सामग्री द्वारा मिलावटखोरी कर अवमानक कलर व सामग्री के उपयोग किया जा रहा है। इस सूचना से खाद्य विभाग को अवगत कराया गया जिसके बाद खाद्य विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर गाविन्दपुरा क्षेत्र स्थित मनु स्पेशल स्वीट नामक कंपनी पर विभिन्न खाद्य पदार्थो में नियमित रूप से उपयोग में आने वाले चॉकलेट और मिठाईयों के कुल 4 नमूनों की सैम्पलिंग ली गई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।