नाबार्ड के सहयोग से किया जाएगा खाद्यान्न भंडारण क्षमता का विस्तार मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

भोपाल।

प्रदेश में खाद्यान्न भंडारण क्षमता के विस्तार के लिए सरकार नाबार्ड का सहयोग लेने की तैयारी में है। यह कहना है खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का। उन्होने कहा कि निजी गोदाम संचालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। खाद्यान्न भंडारण के लिए नए गोदामों का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा। इस काम पर नाबार्ड के माध्यम से 221 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस काम को पूरा करने के लिए विकासखंड स्तर पर 136 चिन्हित स्थानों पर और 76 उपार्जन केन्द्रों पर 500-500 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम-सह-उचित मूल्य दुकानों के लिये भवनों का निर्माण कराया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News