Fri, Dec 26, 2025

बेकरी, कैफे और रेस्टोरेंट में फूड इंस्पेक्टर का छापा

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
बेकरी, कैफे और रेस्टोरेंट में फूड इंस्पेक्टर का छापा

Bhopal-Food safety team raided bakery, cafe restaurant : भोपाल में एक बार फिर फूड सेफ़्टी टीम ने  बेकरी, कैफे और रेस्टोरेट में कार्रवाई की, फूड इंस्पेटर की टीम ने यह कार्रवाई की। यहां से टोस्ट, मैदा, सिवइया आदि खाने की सामग्री के सैंपल भी लिए गए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। गौरतलब है कि लगातार यह कारवाई शहर में जारी है।

इन जगहों पर हुई कार्रवाई 

निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में मुस्कान बेकरी से टोस्ट और मैदा के नमूने लिए गए नूर बेकरी से टोस्ट और खारी के नमूने लिए। मिनाल रेसीडेंसी स्थित वाइकिंग कैफे और रेस्टोरेंट से मैदा, विनेगर और सिवइया के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम लगातार शहर के अलग अलग स्थानों में होटल और बेकरियों सहित डेयरी में भी कार्रवाई कर रही है, छापे के दौरान गंदगी या अनियमितता मिलने पर लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जा रही है।