Bhopal : सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य किया गया खाद्य लाइसेंस, नहीं पाए जाने पर लगेगा इतना जुर्माना

Published on -
bhopal, license

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सब्जी से लेकर किसी भी खाद्य सामग्री बेचने वाले के लिए खाद्य लाइसेंस और पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब भोपाल शहर में सिर्फ दुकानदार ही नहीं पान की गुमटी लगाने वालों के लिए भी इसका लाइसेंस होना अनिवार्य किया गया है।

जूनियर डॉक्टर्स ने IPS के साथ की अभद्रता, मोबाइल और चाबी छीनी, PSO के साथ की मारपीट, पुलिस छावनी बना हॉस्टल

अगर कोई बिना लाइसेंस के या फिर पंजीयन के अपना कारोबार करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर करीब दो लाख से लेकर पांच लाख तक का जुर्माना किया जाएगा। अगर किसी के पास अभी तक लाइसेंस नहीं है तो अब उसके लिए ये अच्छा मौका है कि वो जल्द ही इसे बनवा लें। इसके लिए भोपाल शहर में करीब 12 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें कारोबारी पंजीयन और लाइसेंस दुकानदार बनवा सकता हैं।

इन सभी लोगों के लिए अनिवार्य है पंजीयन और लाइसेंस –

जानकारी के मुताबिक, भोपाल शहर में इन सभी दुकानदारों के लिए पंजीयन और लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इन सभी में शामिल है दूध, किराना, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, फल सब्जी, पानीपुरी, चाट, पोहा, समोसा, पान की गुमटी, टिफिन सेंटर, ट्रांसपोर्ट, राशन दुकानें, वेयरहाउस, कैटरर्स ,शासकीय अशासकीय संस्थानों में संचालित कैंटीन एवं सभी खाद्य विक्रेता को जो खाने-पीने की सामग्री बनाती है जैसे -भंडारण, परिवहन और वित्तीय करते हैं, उन सभी के लिए पंजीयन और लाइसेंस को अनिवार्य किया गया है।

इसको लेकर कहा गया है कि ऐसे सभी दुकानदार और कारोबारी जिनका टर्नओवर करीब 12 लाख से ज्यादा का है साथ ही ऐसे जिनका प्रतिदिन एक मिट्रिक टन से ज्यादा है। उन सभी को अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज, पहचान पत्र, गुमाश्ता, किरायानामा, रजिस्ट्री, बिजली बिल शुल्क बनवा कर रखना है। ऐसा नहीं किया जाने पर दो से पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News