पूर्व सीईसी रावत से समय ग्रुप एडिटर मनोज मनु की खास बातचीत

former-CEC-OP-Rawat-interview

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। एमपी समेत छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो चुके हैं। भारत निर्वाच आयोग ने इस बार नक्सल क्षेत्र में भी पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार काफी सावधानी पूर्ण चुनाव संपन्न करवाया। इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की अहम भूमिका रही। हालांकि, अभी राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग सात नवंबर को होना है। रावत शनिवार को रियायर हो गए हैं। उनकी जगह सुनील अरोड़ा ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर पद संभाला है। चुनाव संपन्न करवाने में उनकी भूमिका और चुनावी चुनौतियों पर समय न्यूज के ग्रुप एडिटर मनोज मनु ने उनसे बात की। 

उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि सबस चुनौति पूर्ण था बिहार का चुनाव। इसमें लेफ्ट विंग अतिवादियों से निपटना बड़ी चुनौति थी। लेकिन हमने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाया। छत्तसीगढ़ में भी इस बार हमारी व्यव्साथा अच्छी रही। हमारी पूरी मशीनरी ने अच्छे से काम किया। इसमें सबसे चिंता की बात रही चुनाव प्रभावित करने के लिए कैश का जब्त किया जाना। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News