पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का CM शिवराज को पत्र, लिखा मिलने का समय दीजिए वरना हो जाऊंगा मजबूर

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है, दिग्विजय सिंह ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर साफ कहा है कि मई आपसे मिलने के लिए लगातार समय मांग रहा हूँ मगर अप समय नहीं दे रहे है, अब यदि बीस जनवरी तक समय देने का निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसानों के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पत्र में निवेदन भी किया गया है और चेतावनी भी दी गई है, सिंह टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डूब में आ रहे परिवारों को कम मुआवजा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़े.. MP News: शराब ठेकेदार की मोनोपोली खत्म करने बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, ये होंगे नियम!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने किसानों की समस्या को बताया है, गौरतलब है कि टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब में आ रही है। प्रभावित परिवारों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। इसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन संसायाओ को लेकर पूर्व में आपको पत्र भी लिखे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए कोविड प्रोटोकाल के तहत छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ बीस जनवरी तक मिलने का समय देने पर निर्णय लें। यदि समय नहीं दिया जाता है तो फिर मुझे प्रभावित किसानों के साथ आपके आवास के सामने धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। देखना होगा की दिग्विजय सिंह के इस पत्र के बाद सी एम क्या फैसला लेंगे।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News