MP-Former Chief Minister Uma Bharti’s tweet : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है, दरअसल मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को लेकर फिर एक बार चर्चा में आई प्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने ओरछा में शराबबंदी के लिए जनजागरण कर, अपने एलान के मुताबिक एक शराब दुकान को गोशाला बना दिया था। उमा भारती ने कुछ समय पहले इसी शराब दुकान में गोबर फेंककर विरोध दर्ज किया था। यह दुकान निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा मंदिर के बाहर है। उमा भारती ने सवाल किया था कि आखिर मंदिर से कुछ दूरी पर यह दुकान कैसे संचालित की जा रही है, अब इसी दुकान को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “ओरछा की शराब की दुकान न हट पाने का रहस्य खुल गया, हमारी सरकार ने जब बंद करने का नोटिस दिया तो तीन बातें गलत तरीके से प्रस्तुत की गई”।
उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा।
1. ओरछा की शराब की दुकान न हट पाने का रहस्य खुल गया, हमारी सरकार ने जब बंद करने का नोटिस दिया तो तीन बातें गलत तरीके से प्रस्तुत की गई,
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2023