Shivraj Singh Son Kartikey Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा है कि आज भी मध्य प्रदेश की जनता के दिलों के सिंहासन पर एक ही व्यक्ति विराजमान है। सीहोर जिले में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब आपका प्यार और स्नेह ही है कि 18 साल तक आपकी शक्ति ने एक व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर रखा और आज भी जनता के दिलों में वही नाम है।
कार्तिकेय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भी जनता के हितों के लिए लड़ने को भी तैयार हैं।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजनीति में पिता और पुत्र के बयानों ने एक बार फिर गर्मी ला दी। पुणे में छात्र संसद को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में बंपर जीत का श्रेय लाडली बहना योजना को देते हुए कहा कि वह रिजेक्ट मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि आज भी जहां जाते हैं लोग मामा मामा कहते हैं।
शिवराज ने यह भी कहा कि अभी उनका राजनीतिक सफर खत्म नहीं हुआ है बल्कि अभी और बहुत बड़े काम करने बाकी हैं।
इसके बाद शाम को उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने सीहोर जिले में जनता को संबोधित करते हुए शिवराज को बेहद लोकप्रिय व्यक्तित्व बताया।
कार्तिकेय ने कहा कि पावर पद से नहीं होती बल्कि व्यक्ति से होती है। उन्होंने सीहोर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस जनता ने 18 साल तक उनके पिता को मुख्यमंत्री बना कर रखा,यह वही शक्ति है कि आज भी जनता के दिलों पर एक ही व्यक्ति राज करता है।
कार्तिकेय ने जन समस्याओं के लिए हर क्षण तत्पर रहने की बात करते हुए कहा कि वैसे तो सरकार अपनी यानी भाजपा की है, लड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन फिर भी अगर लड़ने की जरूरत पड़ेगी तो कार्तिकेय सिंह चौहान हर समय तैयार है।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के हर दूसरे या तीसरे दिन कोई ना कोई ऐसे बयान आते हैं जो प्रदेश की राजनीति में अचानक तूफान ला देते हैं।
शुक्रवार को दिए गए शिवराज और कार्तिकेय के बयान भी एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई हैं।