Mon, Dec 29, 2025

VIDEO: स्कूटी को टक्कर मार डिवाइडर पर जा चढ़ी IPS की कार, बाल-बाल बचे, 3 घायल

Written by:Mp Breaking News
Published:
VIDEO: स्कूटी को टक्कर मार डिवाइडर पर जा चढ़ी IPS की कार, बाल-बाल बचे, 3 घायल

भोपाल/इंदौर।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर इंदौर के पूर्व डीआईजी और आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।यहां लालघाटी पर मिश्र के वाहन का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार ने पहले तो एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर जा चढ़ी।हालांकि वे बाल बाल बच गए। हादसे में स्कूटी चालक, कार ड्राइवर और गनमैन को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया है। मिश्र वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ है।

            जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर से ट्रांसफर होकर भोपाल आए हैं। दो दिन पहले वे इंदौर अपने परिवार के पास मिलने  गए थे और आज मंगलवार सुबह लौट रहे थे तभी लालघाटी के पास इसाईयों के कब्रिस्तान के पास उनकी गाड़ी ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनिमत रही कि डीआईजी मिश्र को कोई चोट नही आई,  वही हादसे में स्कूटी चालक, कार ड्राइवर और गनमैन को गंभीर चोटें आई हैं।  घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर से आ रही कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी फिर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। लोगों ने घायल लोगों को कार से बाहर निकला। लेकिन आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र को किसी तरह की ऊपरी चोट नहीं आई है। लेकिन अंदरुनी चोट की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।