भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुरैना में जहरीली शराब से कई मौतों के बाद प्रदेश में शराबबंदी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ शराब दुकानें बढ़ाने के विचार भी सामने आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है।
ग्वालियर में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने शराबबंदी और नई आबकारी नीति के मुद्दे पर कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी हो तो पूरी शत प्रतिशत हो, डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर भी शराब नहीं मिले और अगर खुले तो किराने की दुकान की तरह हर क्षेत्र को नजदीक के स्थान की दुकान पर शराब मिले। अवैध शराब के कारोबार को रोकने उन्होंने शराब दुकानें बढ़ाए जाने के मुद्दे पर अपनी सहमति जताई है।
बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की पैरवी कर चुकी हैं, उनका कहना है कि हर तरह के अपराध की जड़ शराब ही है, राजस्व के लिए सरकार अन्य विकल्प खोज सकती है। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की मांग की है। इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अवैध शराब की बिक्री रोकने शराब की दुकानें बढ़ाने की बात कही थी। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह साफ कर चुके हैं कि फिलहाल नई दुकानें खोलने को लेकर अभी कोई विचार नहीं किया गया है।