पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सीएम डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद, पत्र लिखकर की ये मांग

आपसे अनुरोध है कि आप चम्बल क्षेत्र के खिलाड़ियों के हित में अतिशीघ्र लहार में प्रदेशस्तर के दोनों स्टेडियम हेतु खेल प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत करने का कष्ट करें।

Atul Saxena
Published on -
Dr. Govind Singh

Dr. Govind Singh wrote a letter to CM Dr. Mohan Yadav : मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रत्येक जिले में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा पर ख़ुशी जताई है, गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया है, साथ ही पहले से तैयार खेल स्टेडियमों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।

डॉ गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा- समाचार पत्रों से जानकारी में आया है कि आपने मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इस घोषणा हेतु आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। आपकी घोषणा से प्रदेश के खिलाड़ियो में उत्साह का संचार हुआ है। परन्तु मैं आपकी जानकारी में लाना अपना कर्तव्य समझता हूँ।

खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों का इन्तजार 

गोविंद सिंह ने लिखा-  भिण्ड जिले के लहार नगर में लगभग 22 वर्ष पूर्व विश्वस्तरीय खिलाड़ियों हेतु एक भव्य इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम नगर पालिका, जनपद पंचायत, मार्केटिंग सोसायटी, विधायकनिधि एवं मप्र खेल विभाग के सहयोग से बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें खेल विभाग द्वारा लगभग 1 करोड़ की लागत से 2 वर्ष पूर्व फ्लड लाइट लगाई गई जिससे रात्रि में खिलाड़ी क्रिकेट आदि खेलते थे।

लहार में 10 साल पहले से तैयार है प्रदेश स्तरीय इंडोर  स्टेडियम  

कांग्रेस नेता ने लिखा-  इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा एवं प्रदेश स्तर का इंडोर स्टेडियम भी लहार में लगभग 10 वर्ष पूर्व बन चुका। इस प्रकार के दोनों स्टेडियम प्रदेश के कुछ जिलों में बने होंगे, परन्तु आज दिनांक तक खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु खेल प्रशिक्षक के पद स्वीकृत न होने से दोनों स्टेडियम खराब हो रहे है। अभी केवल 3-4 आऊट सोर्स कर्मचारियों की पदस्थापना खेल विभाग द्वारा की गई है। जो स्टेडियम के लाखों रुपये के खेल सामान एवं जिम की सुरक्षा कर रहे हैं।

खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की मांग की 

गोविंद सिंह ने आगे लिखा-  आपसे अनुरोध है कि आप चम्बल क्षेत्र के खिलाड़ियों के हित में अतिशीघ्र लहार में प्रदेशस्तर के दोनों स्टेडियम हेतु खेल प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत करने का कष्ट करें। ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। इस हेतु मैं आपका अनुग्रहीत रहूंगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News