राजस्थान में पुजारी की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री वर्मा बोले- आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए

Sajjan Verma

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| हाल ही में यूपी (UP) के हाथरस (Hathras) में हुई वारदात के बाद जमकर सियासत (Politics) हुई थी। अब राजस्थान (Rajasthan) में एक पुजारी (Pujari) को जिंदा जला दिया गया है। इसके बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। अब बीजेपी कांग्रेस पार्टी (BJP Congress Party) पर सवाल खड़े कर रही है। बीजेपी का कहना है कि, ‘राजस्थान की वारदात के बाद कांग्रेस नेता मौन क्यों हैं?’ इस पर कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा कि, ‘हर घटना का प्रतिकार होना चाहिए, और राजस्थान में हुई वारदात पर तो आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए।’

दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई वारदात के बाद जमकर सियासत हुई थी ,कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे, जिसपर काफी हंगामा भी हुआ था। अब जब राजस्थान में पुजारी की हत्या का मामला आया है। तो बीजेपी सवाल खड़े करने से पीछे नहीं हट रही है। बीजेपी का कहना है कि, हाथरस केस पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी, लेकिन राजस्थान में हुई वारदात पर कोई बात नहीं कर रहा है।’


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News