Tue, Dec 23, 2025

वरिष्ठ BJP नेता और पूर्व विधायक चंद्रकांत जी गुप्ता का निधन, पार्टी में शोक लहर

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
वरिष्ठ BJP नेता और पूर्व विधायक चंद्रकांत जी गुप्ता का निधन, पार्टी में शोक लहर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर मिल रही है। वरिष्ठ BJP नेता और पूर्व विधायक चंद्रकांत जी गुप्ता (Former MLA Chandrakant ji Gupta) का निधन हो गया है। देर रात उन्होंने इंदौर (Indore) के एक अस्पताल (Hospital) में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है।

चंद्रकांत जी गुप्ता भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे। वे खरगोन (Khargone) जिले की बडवाह विधानसभा सीट (Badwah Assembly Seat) से विधायक (MLA) भी रह चुके थे। इसके अलावा वे संसदीय सचिव के पद भी रहे। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) , शिवराज सरकार (Shivraj Government ) में मंत्री रहे और सांवेर विधानसभा सीट (Sanver Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट (BJP Candidate Tulsi Silavat, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे (BJYM State President Abhilash Pandey) समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।

अभिलाष पांडे ने अपनी फेसबुक (Facebook) वॉल पर लिखा है कि विनम्र श्रद्धांजलि !!! वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व संसदीय सचिव एवं बड़वाह विधानसभा के पूर्व विधायक श्री चंद्रकांत जी गुप्ता के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे
युवामोर्चा मप्र परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रध्दांजलि ।ॐ शान्ति शान्ति शान्ति:

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके लिखा है कि विनम्र श्रद्धांजलि !!! वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व संसदीय सचिव एवं बड़वाह विधानसभा के पूर्व विधायक श्री चंद्रकांत जी गुप्ता के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

वही तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक श्री चंद्रकांत जी गुप्ता का निधन हो गया है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ॐ शांति