पूर्व पुलिस अफसर प्रवीण कक्कड़ सीएम के ओएसडी बने

former-police-officer-praveen-kakkad-appointed-cm-osd

भोपाल। मध्य प्रदेश के अफसरों की जमावट का सिलसिला जारी है। बुधावरो को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रवीण कक्कड़ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त  किया है। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ का लंबा समय पुलिस सेवा में गुजरा है। 

पुलिस की अपनी नौकरी छोड़ वर्ष 2004 में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी के रूप में अपनी नई पारी शुरू करने वाले कक्कड़ इंदौर के सामाजिक क्षेत्र का जाना-माना नाम है। कक्कड़ केंद्रीय कृषि, उपभोक्ता मामलों एवं आदिवासी मामलों के मंत्रालय में कार्य करने का अनुभव भी रखते हैं। वर्ष 2011 में कांतिलाल भूरिया के मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने के पश्चात प्रवीण कक्कड़ ने प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन एवं अन्य कार्यों को बखूबी पूरा किया। चुनाव प्रबंधन में उनकी दक्षता के कारण ही वर्ष 2015 में कांग्रेस ने झाबुआ लोकसभा उपचुनाव में उल्लेखनीय सफलता भी प्राप्त की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News