सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस फैजान उद्दीन का निधन

भोपाल । सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस फैज़ान उद्दीन का आज दोपहर बंसल अस्पताल में निधन हो गया । वे 87 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे । जस्टिस फ़ैज़ानुद्दीन ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था । आप 1978 मे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश बने । 1993 में ये सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किये गए । जहां से जस्टिस 1997 में सेवानीवर्त हुए । जस्टिस फैज़ान उद्दीन मध्य प्रदेश के लोकायुक्त भी रहे । इस पद पर ये वर्ष 2003 तक  रहे । न्यायिक सेवाओं में जस्टिस फैज़ान उद्दीन जा नाम बडे अदब से लिया जाता है । आप अपने पीछे पत्नी के अलावा भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं । आपके दामाद शाहिद अफसार आईजी पुलिस हैं । दिवंगत का अंतिम संस्कार भोपाल टॉकीज स्थित क़ब्तिस्तान में किया गया । आपके निधन पर कई न्यायाधीशों, अधिकारियों ने ने शोक व्यक्त किया है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News