स्वर्गीय कैलाश सारंग की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन, लाखों हुए लाभान्वित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल मे आयोजित स्वर्गीय कैलाश सारंग की स्मृति में आयोजित देश के सबसे बड़े नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आज रविवार को समापन हुआ। आज कुल 43418 लोगों ने कैम्प में पहुंच कर अपनी जांच और इलाज करवाया। शिविर के तीनों दिन में लगभग 107922 लोगों ने कैम्प में पहुंच कर अपना इलाज कराया। शिविर में भोपाल सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश और प्रदेश से लगे उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के लोगों ने भी शिविर में पहुँच कर अपना इलाज कराया।

महिला पुलिस अधिकारी ने की डॉक्टर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत..

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा पहुंचे
शिविर के समापन दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि जिस लक्ष्य को लेकर वो मध्य प्रदेश में जनसेवा में लगे है कैलाश प्रसून सारंग फाउंडेशन उस लक्ष्य में अपना योगदान देगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur