यात्रीगण कृपया ध्यान दे, घर से निकलने से पहले चेक कर ले इन ट्रेनों का टाइम

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 29 अगस्त से एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें लखनऊ मंडल के कुछ स्टेशनों के बीच बदले हुए रूट पर चलेंगी। दरअसल उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मानक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और इसी के चलते उत्तर रेल्वे ने यह फैसला लिया है, ये सभी ट्रेनें भोपाल से गुजरेंगी, लेकिन लखनऊ की ओर से आने वाली इनमें से कुछ ट्रेनें थोड़ी देरी से भोपाल पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : छत्तीसगढ़ के रमदहा वाटरफॉल में डूबे सिंगरौली के 6 लोगों के शव मिले

प्रभावित ट्रेने 

29 अगस्त को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन 12592 यशवंपुर-गोरखपुर एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग से होकर चलेगी।

– 26 अगस्त को एर्नाकुलम से चलने वाली ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग होकर चलेगी।

– 30 अगस्त को पुणे से चलने वाली ट्रेन 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर के रास्ते चलेगी।

– 29, 30 व 31 अगस्त को पनवेल से चलने वाली ट्रेन 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स. बदले मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

– 29 व 31 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्स. बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग के रास्ते चलेगी।

– 28, 30, 31 अगस्त को कोच्चूवेली से चलने वाली ट्रेन 12512 कोच्चूवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग से चलेगी।

– 28 अगस्त, 1 व 2 सितंबर को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोच्चूवेली राप्तीसागर एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव होकर चलेगी।

– 31 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंराबाद एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

– बरौनी से 29 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

– 29 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन 22533 गोरखपुर-यशवंपुर एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

– 28 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

– 31 अगस्त कोयशवंपुर से चलने वाली ट्रेन 22534 यशवंपुर-गोरखपुर एक्स. कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-प्रतापगढ़

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News