MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

मुख्यमंत्री निवास में पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम डॉ मोहन यादव गौपालकों से करेंगे संवाद, 90 करोड़ रुपए की राशि करेंगे अंतरित

Written by:Atul Saxena
Published:
सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौ-शालाओं एवं संस्थाओं को गौ-सेवा पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। प्रथम पुरस्कार रुपए 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार रुपए 3 लाख, तृतीय पुरस्कार रुपए 02 लाख तथा सांत्वना पुरस्कार 50-50 हजार रुपए के प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री निवास में पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम डॉ मोहन यादव गौपालकों से करेंगे संवाद, 90 करोड़ रुपए की राशि करेंगे अंतरित

गौसेवा को ईश्वर की सेवा मानने वाले और गौपालन को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में सिर्फ गौशालाओं की संख्या ही नहीं बढ़ा रहे बल्कि गौपालकों के लिए कई योजनायें लेकर आ रहे हैं, इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री सीएम हाउस में पहली बार गौशाला सम्मेलन करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास पर 20 जून को प्रदेश के गौपालकों एवं गौशाला संचालकों से संवाद करेंगे। साथ ही गौशालाओं को लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री निवास पर गौ-शाला सम्मेलन दोपहर 12 बजे से होगा। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के समस्त जिलों से शासकीय एवं अशासकीय गौ-शाला संचालक एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे।

गौवंश के लिए 90 करोड़ की राशि की जाएगी अंतरित 

प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी उमाकांत उमराव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पंजीकृत गौ-शालाओं में गौवंश के उचित व्यवस्थापन के लिए आर्थिक अनुदान को 20 रुपये प्रति गौ वंश प्रति दिवस से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गौ वंश प्रति दिवस किया गया है। इसके अनुसार गौ-शालाओं में पालन किए जा रहे गौ वंश के लिए माह अप्रैल व मई 2025 की अनुदान राशि लगभग 90 करोड़ की किस्त सम्मेलन में जारी की जाएगी।

संस्थाओं को दिए जायेंगे गौ-सेवा पुरस्कार

सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौ-शालाओं एवं संस्थाओं को गौ-सेवा पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। प्रथम पुरस्कार रुपए 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार रुपए 3 लाख, तृतीय पुरस्कार रुपए 02 लाख तथा सांत्वना पुरस्कार 50-50 हजार रुपए के प्रदान किए जाएंगे। गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रुपये 01 लाख, द्वितीय पुरस्कार रुपये 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार रुपये 20 हजार का दिया जाएगा।

“पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम” विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन

प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें डेयरी व्यवसाय के लिए 25 दुधारू पशुओं से लेकर 200 दुधारू पशुओं तक की योजनाएं स्वीकृत हो सकेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इस योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जाएंगे। सम्मेलन में नवीन गौ-शालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र तथा म.प्र.गौ-संवर्धन बोर्ड एवं दयोदय महासंघ के सहयोग से हितग्राहियों को ट्रेक्टर, ट्राली वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में “पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम” विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।